नापासर टाइम्स। कस्बे में स्टेशन रोड़ पर कैलाश चन्द्र अशोक कुमार आसोपा के वृंदावन निवास पर 30 अक्टूबर 2022 रविवार से 6 नवम्बर 2022 रविवार तक दोपहर 1 से 5 बजे तक श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है,कथा व्यास कोलकाता प्रवासी भागवताचार्य श्रद्वेय श्री परमेश्वरलाल जी गुरुकृपा होंगे,कथा के शुभारंभ पर आज 30 अक्टूबर रविवार सुबह सवा नो बजे भव्य तुलसी शोभायात्रा श्री गणेश मंदिर देशनोक रोड़ से प्रारम्भ हुई,इस शोभायात्रा में श्रीडूंगरगढ के प्रसिद्व भारत बेंड की मधुर कृष्ण धुन पर एक ही रंग की साड़ियां पहनी सैंकड़ो महिलाएं सिर पर तुलसी कलश रखकर व पुरुष गले मे राधे-राधे का मखमली दुपट्टा डाले भक्ति रस में डूबे हुए संग-संग चल रहे थे,शोभायात्रा मुख्य बाजार,नेताजी पार्क,स्टेशन रोड़ होते हुए कथा स्थल आसोपा मोहल्ले में वृंदावन धाम पहुंची,शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया,शोभायात्रा से कस्बे के माहौल भागवतमय हो गया,कथा दोपहर 1 बजे से प्रारम्भ होगी,कथा का वाचन कोलकाता के श्रद्वेय परमेश्वरलाल जी महाराज गुरुकृपा करेंगे,कथा का आयोजन कैलाशचंद्र आसोपा महाराज,अशोक कुमार आसोपा द्वारा किया जा रहा है,कथा का लाइव प्रसारण श्याम रानीसर के यू ट्यूब चेनल पर होगा।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य तुलसी शोभायात्रा,माहौल हुआ भागवतमय,देखे फोटोज व वीडियो...