तोलियासर भेरू जी मंदिर में तीसरी बार121 कन्याओं का किया पूजन

नापासर टाइम्स। नापासर के तोलियासर भेरू जी मंदिर में गुरुवार को तीसरी बार 121 कन्याओं का पूजन किया गया,मनोज कोठारी की तरफ से हुए आयोजन में सरपंच सरला देवी तावनिया व रतिराम तावनिया ने कन्याओं के तिलक लगाकर पूजन किया,मंदिर समिति के नवल किशोर दैया ने बताया कि शारदीय नवरात्रा में तीसरी बार इतनी कन्याओं का पूजन कर महाप्रसाद का आयोजन हुआ,कार्यक्रम में द्वारका नाई,मनोज स्वामी, लालचन्द नाई,विक्रम सिंह आदि ने सहयोग किया।