सहजन पौधे के बीजो का पुलिस ने किया वितरण

नापासर टाइम्स। आई जी के निर्देशानुसार गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सहजन पौधे के बीजो का वितरण कस्बे की महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में किया गया,एएसआई संतोषनाथ,हैड कांस्टेबल खियाराम,कॉन्स्टेबल सुरेंद्र,महिला कांस्टेबल सुलोचना,खिमिया ने बालिकाओं को सहजन पौधे के बारे में जानकारी देते हुए बीज वितरित किए,घरों में अधिक से अधिक सहजन के पौधे लगाने को कहा। जानकारी देते हुए बताया कि सहजन के पौधे में आयरन की मात्रा अधिक होती है,इसकी 50 ग्राम पत्तियों की सब्जी विटामिन के एक कैप्सूल से अधिक असरदार होती है,पशुओं को खिलाने पर दूध की मात्रा बढ़ती है। सहजन एक औषधीय पौधा है।