राजस्थान पुलिस के जवान राजेश को नम आंखों से दी विदाई,श्रद्धाजंलि देने उमड़े कस्बेवासी,देखे वीडियो

साथी जवान की आंखों में आये आँसू

नापासर टाइम्स। नापासर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल राजेश कुमार ने देर रात पीबीएम अस्पताल में देर रात दम तोड़ दिया। राजेश कुमार बीती रात जयपुर रोड पर वैष्णो धाम मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हो गए थे,वो नापासर ड्यूटी करके शाम को अपने घर जाने के लिए रवाना हुए थे,वैष्णो धाम के पास सड़क किनारे खड़े थे,तभी तेज गति से आई बोलेरो गाड़ी ने उनको चपेट में ले लिया। पीबीएम अस्पताल में देर रात वो जिंदगी की जंग हार गए,उनकी मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक छा गया,सोमवार सुबह ग्यारह बजे नापासर रेलवे फाटक के पास उनकी पार्थिव देह को रखा गया जहां पर एडिशनल एसपी सुखदेव सिंह, नापासर थानाधिकारी जसवीर,जसरासर थानाधिकारी संदीप विश्नोई,एएसआई संतोष नाथ सहित समूचा नापासर थाने का स्टाफ व पूर्व सरपंच चंपालाल ओझा,सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,उपसरपंच प्रतिनिधि रामरतन सुथार,वार्ड पंच गौरीशंकर स्वामी,संदीप पारीक,शुभम पारीक,मनोज आसोपा,घनश्याम गहलोत,चंपालाल गोयल,सुनील चौधरी,सीताराम नाई,पप्पू नाई,लीलाधर आसोपा,नवल दैया,कैलाश पुष्करणा,राजू सोनी,महेश पांडिया,पूनमचंद गौड़,मांगीलाल माँगर, गोपीकिशन सोनी,हनुमान नाई,बजरंग भारती,संजय सारस्वत,मुरली नाई,मोनू नाई,करणीदान, रामचन्द्र गोयल सहित बड़ी संख्या में कस्बेवासियों ने दिवंगत राजेश की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी,अपने साथी जवान को खोने का गम हर पुलिसकर्मी की आंखों में दिखाई दे रहा था,वर्तमान के साथी और पूर्व में राजेश के साथ कार्य कर चुके पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे। हर कोई राजेश कुमार के विनम्र स्वभाव और कार्यकुशलता की प्रशंसा कर रहा था। उनके इस तरह दुनिया छोड़ने का गम सभी को विचलित कर रहा था। यहां से उनकी पार्थिव देह को झुन्झुनू जिले में उनके पैतृक गांव के लिए नम आंखों और भरे दिल से रवाना किया गया।