नापासर टाइम्स। सींथल गांव के मुलों का बास की बहन-बेटियों की ओर से बुधवार से चार दिवसीय संगीतमय करणी कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा से पहले तेमडाराय माता मंदिर से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा सींथल के तेमडाराय माता मंदिर से शुरू होकर सींथल के मुख्य मार्गों से होते हुए श्री करणी माता मंदिर परिसर कथा स्थल पहुंची। इस दौरान कस्बे की बड़ी संख्या -पीले वस्त्र धारण कर और सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा में शामिल हुई। इस दौरान प्रत्यक्ष दर्शकों के अनुसार कलश यात्रा के दौरान श्री करणी माता अपने स्वरूप में पूरी कलश यात्रा के दौरान दो चील के रूप में पुरे रास्ते कलश यात्रा के ऊपर मंडराती हुई नजर आई जिससे कलश यात्रा के दौरान लोगों में श्री करणी माता के स्वरूप को देखकर उत्साह नजर आया। कथा का वाचन दोपहर 3 से 6 तक होगा। श्री करणी संगीत मय कथा का वाचन महंत डॉ. करण प्रताप सिंह और चिरजावाहक कीनू बन्ना द्वारा किया जाएगा।