नापासर टाइम्स। पूनरासर धाम में भादवा मेला सोमवार को दूसरे दिन भी परवान पर रहा। हाथों में लाल ध्वजा लिए सिंदूरी रंग में रंगे भक्तों की भीड़ के कारण पूनरासर धाम सिंदूरी रंग में रंगा नजर आया। भजनों पर थिरकते बाबा के जयकारे लगाते हजारों श्रद्धालु पूनरासर बाबा के दरबार में पहुंचे। देश के अनेक प्रांतों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने कतार में घंटों इंतजार कर निज मंदिर में बाबा के दर्शन किए तथा चूरमें का भोग लगाकर मन्नतें मांगी। श्रद्धालुओं ने खेजड़ी बालाजी मंदिर,अंजनि माता मंदिर, रामदरबार मंदिर में भी धोक लगाई।इसके बाद मंदिर के बाहर सजी दुकानों पर खरीदारी की और मेले का लुत्फ उठाया। दर्शन के लिए कतार में लगे भक्तों को धूप में ज्यादा परेशान न होना पड़े। इसके लिए पुजारी ट्रस्ट की ओर के मंदिर परकोटे के बाहर तक छाया की व्यवस्था की गई।
सोमवार प्रात: आठ बजे से मंदिर परकोटे के भीतर हनुमान चौकी पर गणेश वंदना व हनुमानजी चालीसा के पाठ के साथ संगीतमय श्रीरामचरित मानस के सस्वर अखंड पाठ शुरू हुए। श्रीहरिश्वर मानस प्रचार सेवा समिति बीकानेर के रामचन्द्र आचार्य ने बताया कि मंगलवार दोपहर इस धार्मिक अनुष्ठान की विधिवत पूर्णाहूति होगी। सोमवार को ही विश्वकर्मा सूत्रधार धर्मशाला में भी श्रीरामायणजी के पाठ शुरू हुए।
*मंदिर में मंगलवार को होगा बालाजी का विशेष श्रृंगार :-*
पूनरासर धाम में मंगलवार प्रातः साढ़े पांच बजे बाबा की ज्योत होगी। पुजारी ट्रस्ट के सम्पतमल बोथरा ने बताया कि परम्परा के अनुरूप तेलीबाडा बागड़ी परिवार बीकानेर की ओर से बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। पुजारी परिवार की ओर से बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर महाआरती के साथ बाबा की पूजा अर्चना की जाएगी। खेजड़ी बालाजी मंदिर मे भी रामेश्वरलाल नाई परिवार की ओर से पूजा अर्चना व जात झडूलो की रस्म अदा की जाएगी। इधर, अंजनि माता मंदिर, रामदरबार मंदिर में पुजारी की ओर से पूजा अर्चना की जाएगी।
*सेवा में जुटे सेवादार :-*
पूनरासर बालाजी के दर्शनों के लिए दूर-दूर से चलकर आ रहे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सेवादार भी पूरे तन-मन से जुटे हैं। श्रीपूनरासर हनुमानजी ट्रस्ट की ओर से श्रीराम भोजनालय, पुजारी ट्रस्ट की ओर से जयराम धर्मशाला में तथा आचार्यों का चौक व टेर मंडल की ओर से टेन्ट लगाकर बाबा का भंडारा लगाया गया। मारुति जनसेवा ट्रस्ट की ओर से महिलाओ व पुरूषों के लिए अलग अलग स्नान करने की व्यवस्था की गई। मंदिर परकोटे के अंदर व बाहर जगह-जगह लगे शिविरों में श्रद्धालुओं को चाय-नाश्ता के अलावा पेयजल, मालिश व दवा आदि की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
*मेलें में सुरक्षा के तगड़े इंतेजामत :-*
पूनरासर मेले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए बीकानेर जिला प्रशासन एवं पुलिस महकमें ने तगड़े इंतेजामत किए हैं। एडिशनल एसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवराण, श्रीडूंगरगढ़ सीओ निकेत पारीक, सेरुणा एसएचओ पवन शर्मा सहित बीकानेर के कई पुलिस अधिकारी मेले में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। मेले में करीब 350 पुलिस कर्मी तैनात हैं। वहीं मेले में क्यूआरटी टीम भी फील्ड है। किसी आतंकी घटना से निपटने के लिए अत्याधुनिक हथियार से सुसज्जित क्यूआरटी के 30 जवान पूनरासर धाम में तैनात है। मंदिर परकोटे के बाहर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैनात की गई है।
*मनोकामना का नारियल बांधा*
सभी की मनोकामना पूरी करने वाले पूनरासर खेजड़ी बालाजी धाम में नारियल बांधने का भी विशेष महत्व है दूर दराज से आने वाले लाखों भक्त अपनी मनोकामना को लेकर बालाजी की शरण में पहुंचते हैं। मनोकामना पूर्ण होने पर नारियल बालाजी मंदिर में लगे खेजड़ी के पेड़ के बांध रहे हैं। वहीं अनेक श्रद्धालुओं ने पवित्र खेजड़ी को मोलियां (कलावा) बांध कर मन्नतें मांगी। नवजात शिशुओं के मुंडन संस्कार भी इसी खेजड़ी किए जा रहे हैं।
*सूडसर हनुमानजी मंदिर में मेला मंगलवार को*
भादवा सुदी ऋषि पंचमी पर सूडसर गांव के मनसापूर्ण हनुमानजी मंदिर में मंगलवार को बालाजी का मेला भरेगा। मंगलवार को ही मंदिर में बालाजी का विशेष श्रृंगार व पूजा-अर्चना, जागरण, महाआरती व जोत दर्शन के कार्यक्रम होंगे। मेले के चलते मंदिर परकोटे को विशेष रोशनी से सजाया गया है।