विद्युत विभाग का राजस्व वसूली अभियान हुआ तेज,बकाया राशि वाले 13 कृषि व 3 घरेलू कनेक्शन काटे रविवार को अवकाश के दिन भी जमा होंगे बिल

नापासर टाइम्स। सहायक अभियंता जोधपुर डिस्कॉम नापासर के द्वारा राजस्व वसूली अभियान तेज कर दिया गया है राजस्व वसूली अभियान के तहत शनिवार को कनिष्ठ अभियंता प्रदीप शर्मा के द्वारा ग्राम केसर देसर व गाढ़वाला में बकाया राशि वाले 13 कृषि कनेक्शन काटे गए इसके साथ ही 3 अघरेलु व घरेलू कनेक्शन भी बकाया राशि के चलते काटे गये है इन सभी कनेक्शनों की कुल राशि 18.43 लाख बकाया थी,राजस्व वसूली अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, दिनांक 30 अक्टूबर रविवार को भी अवकाश के दिन नापासर कार्यालय में विद्युत बिल की राशि जमा कराई जा सकेगी बिल जमा करवाने हेतु कार्यालय की रोकड़ शाखा अवकाश के दिन भी खुली रहेगी।