8 से बदलेगा बीकानेर स्टेशन से गुजरने वाली आठ ट्रेनों का समय

नापासर न्यूज। रेलवे ने परिचालन कारणों से 16 गाड़ियों के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में बदलाव किया गया है। बीकानेर मंडल गया है। यह बदलाव 8 सितंबर से लागू होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 16 ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया है जिसमें बीकानेर मंडल की आठ ट्रेनें शामिल हैं। बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस 9 सितंबर से बीकानेर से दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी। अभी तक यह गाड़ी दोपहर 3:30 बजे रवाना होती है। बीकानेर-दादर गाड़ी का समय 10 सितंबर से बदलेगा। यह गाड़ी अभी दोहपर 3:30 बजे रवाना होती है। यह गाड़ी 10 मिनट पहले रवाना होगी। बीकानेर-मदुरै और बीकानेर-यशवंतपुर ट्रेन का समय 8 सितंबर से 10 मिनट पहले चलेगी। वहीं यशवंतपुर बीकानेर एक्सप्रेस 10 मिनट देरी से बीकानेर पहुंचेगी। वहीं हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस 9 सितंबर को 5 मिनट देरी से रवाना होगी

ऋषिकेश-बाड़मेर और बीकानेर- पुणे ट्रेनों का समय भी बदला

बीकानेर से होकर गुजरने वाली ऋषिकेश- समय के स्टेशनों के समय में बदलाव किया गया है। है। यह आंशिक बदलाव गाड़ी के अन्य स्टेशनों के समय को भी प्रभावित करेगा। ये बदलाव भी 8 सितंबर से होगा। बीकानेर स्टेशन से होकर जाने वाली ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस 8 सितंबर को ऋषिकेश से रवाना होगी। यह ट्रेन जोधपुर से बाड़मेर के बीच के स्टेशनों पर पहुंचने और रवाना होने के समय में भी आंशिक बदलाव किया गया है। इसी तरह बीकानेर-पुणे एक्सप्रेस जो बीकानेर से 9 सितंबर को रवाना होगी। ट्रेन के बीकानेर से पाली मारवाड़ के मध्य के स्टेशनों पर पहुंचने और रवाना होने के समय में आंशिक बदलाव किया गया है।