नापासर टाइम्स। रूणीचा धाम के नाम से विख्यात रामदेवरा के नजदीक बमनुमा वस्तु गिरने और धमाका होने की खबर आई है। घटना रामदेवरा के पास राठौड़ा गांव की है। गांव में काफी नीचे विमान उड़ने और इसमें से एक वस्तु गिरने के साथ ही धमाका होने से एकबारगी दहशत फैल गई। जानकारी मिली है कि वायुसेना के विमान में तकनीकी खराबी के कारण गलती से यह बम गिर गया। शुक्र है कि जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। घटना की जांच के आदेश दिये गए हैं।
मामला यह है :
प्राप्त जानकारी के अनुमसार जैसलमेर जिले में रामदेवरा के नजदीक राठौड़ा गांव के बाहर दोपहर लगभग 12 बजे तेज धमाका हुआ।
गांव के लोगों ने देखा कि एक विमान काफी निचाई पर उड़ रहा था उसमें से कोई वस्तु गिरी और धमाके की आवाज हुई। ऐसे में एकबारगी दहशत का माहौल बना लेकिन कुछ ही देर में घटनास्थल पर जाकर देखा तो एक फटे हुए बम जैसी बड़ी-सी वस्तु दिखाई दी। जहां यह चीज गिरी थी उस जगह जमीन में लगभग आठ फीट गहरा गड्ढा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही रामदेवरा के थानाधिकारी शंकरलाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी शंकरलाल ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले सुरक्षा घेरा बनाया गया। बीएसएफ, आर्मी को सूचना दी। मिलिट्री पुलिस, बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं लेकिन अभी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के अधिकारियों को सूचना दी गई है
-बाल बच गई बीसियों जानें :
घटना की गंभीरता को देखकर कहा जा सकता है कि बीसियों लोगों की जान बाल-बाल बच गई। जिस जगह पर मिसाइलनुमा छोटा बम गिरा है वह गांव से महज डेढ़-दो किमी दूर और रामदेवरा मंदिर से महज 10 किमी दूरी पर है।
संयोग से यह इलाका सुनसान है। गांव की तरफ या बाबा के मंदिर की तरफ जाकर यह ‘बम’ गिरता को जान-माल का बड़ा नुकसान होने की आशंका थी।