
नापासर टाइम्स। नापासर बीकानेर रोड पर स्थित रूपनाथ जी थान के आस पास बीती देर रात ढाई बजे टाटा हेरियर गाडी सडक पर पशुओ के आने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, नापासर थाना अधिकारी जसवीर के अनुसार गाड़ी में चार व्यक्ति सवार थे, दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो को पीबीएम ट्रॉमा केंद्र भिजवाया गया, मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, पुलिस के अनुसार नापासर पुलिस को सुबह 4 बजे के आसपास सूचना मिली, पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुँचे।