श्रीडूंगरगढ़ बाजार से हाइवे तक फिल्मी स्टाइल में दौड़ी गाड़ियां, पीछे पुलिस, आगे पुलिस, धरा गया नशे का सौदागर

    नापासर टाइम्स। तेज गति में अपराधी और पुलिस की दौड़ती गाड़ियां, पीछा करने वाले पुलिस दल की सूचना पर आगे नाकाबंदी कर खड़ी पुलिस ने अपराधी को पकड़ा। यह कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि शुक्रवार रात को श्रीडूंगरगढ़ में हुआ घटनाक्रम है। जिसमें श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस सूत्रों प्राप्त जानकारी के अनुसार हेडकांस्टेबल बलबीर काजला शुक्रवार रात को ड्यूटी ऑफिसर थे और गश्त के दौरान रात करीब 2 बजे उन्हें बाजार में एक स्विफ्ट गाड़ी मिली। गाड़ी के चालक को रोक कर इतनी रात को बाजार में क्या करने की पूछताछ की गई तो वह तेज गति में गाड़ी ले भागा। इस पर काजला ने थानाधिकारी अशोक विश्नोई को सूचना दी। काजला ने गाड़ी घुमा कर संदिग्ध गाड़ी का पीछा करना शुरू किया। आरोपी गाड़ी को लेकर हाइवे पर चढ़ गया व पुलिस को छकाने के लिए कई दांव चले लेकिन कालू रोड पर नाकाबंदी कर थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने उसे धर लिया। गाड़ी में सवार तहसील के गांव ठुकरियासर निवासी रामचंद्र ब्राह्मण को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 3 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। आरोपी की कार को सीज कर लिया गया। आरोपी नेशनल हाइवे पर एक होटल का संचालन करता है और अनुमान लगाया जा रहा है कि वह होटल के माध्यम से हाइवे पर चलने वाले ट्रक चालकों को डोडा पोस्त की खुराक बेचता है।