नापासर टाइम्स। बीकानेर में गुरुवार की शुरुआत भारी उमस व गर्मी के साथ हुई। हल्की सी हवा भी नहीं थी। मॉर्निंग वॉक करने वाले पसीने से तरबतर हो रहे थे और उनमें जल्दी थकान भी आ रही थी।
खुलाआकाश इस बात का अहसास करा रहा था कि आज गर्मी के तेवर तीखे रहेंगे। मौसम विभाग ने तो पहले से ही लू के लिए अलर्ट कर रखा है।
पूरा राज्य इस समय गर्मी से तप रहा है। 10 शहरों में तो पारा 43 डिग्री को पार कर गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 मई से बीकानेर संभाग में तेज लू की संभावना है।
मानसूनको लेकर जरूर राहत की खबर है। भारत मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून 31 मई को केरल पहुंचने का अनुमान है। अभी मानसून की रफ्तार सामान्य से तेज है।
कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री पर जा पहुंचा। न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 27.5 डिग्री हो गया। आज बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा और लू चलेगी।