नापासर टाइम्स।नापासर ग्राम पंचायत की निजी सम्पति राजीव गांधी स्टेडियम ( यूनियन क्लब ) के रख रखाव व संधारण हेतु स्टेडियम हस्तात्रण हेतु नापासर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जसवंत देया ने बीकानेर पंचायत समिति बी डी ओ भोम सिंह इंदा को पत्र लिख कर दिया, मण्डल अध्यक्ष दैया ने जन कल्याण सेवा समिति के लेटर हेड पर पत्र लिख कर अवगत करवाते हुए बताया की ग्राम पंचायत नापासर मे स्थानीय पंजीकृत संस्था जन कल्याण सेवा समिति द्वारा संचालक मण्डल के निर्णयांनुसार ग्राम पंचायत नापासर अंतर्गत परीसम्पति स्थानीय राजीव गांधी स्टेडियम (यूनियन क्लब ) रेलवे स्टेसन के पास को रख रखाव व संधारण हेतु एमओयू किये जाने की सहमति मांगी गई हैं, इस दौरान नापासर से बीकानेर पंचायत समिति आये भाजपा मण्डल अध्यक्ष जसवंत दैया के साथ जन कल्याण सेवा समिति नापासर के अध्यक्ष राजाराम ओझा, वर्योवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम रेण, मनोज स्वामी, बसंत स्वामी मौजूद रहे, बीकानेर पंचायत समिति विकास अधिकारी भोम सिंह इन्दा ने बताया की उक्त परीसम्पति पर मालिकाना हक़ ग्राम पंचायत नापासर का हैं, इस लिए नापासर ग्राम पंचायत को एक पत्र भेजते हुए लिखा हैं की जन कल्याण सेवा समिति नापासर बीकानेर उक्त स्टेडियम को जनोपयोगी एवं जनसुलभ बनाने हेतु रख रखाव संधारण करते हुए केवल उपयोग एवं उपभोग करेंगी, इस लिए ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार को पत्र द्वारा अवगत करवाया हैं की ग्राम पंचायत की साधारण बैठक मे प्रस्ताव पारित कर ग्राम पंचायत नापासर अपनी सहमति प्रदान कर एमओयू करें, विकास अधिकारी भोम सिंह इन्दा ने जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारीयों को आश्वास्त करते हुए कहा की इस सम्बन्ध मे ग्राम पंचायत नापासर को आज ही पत्र प्रेशित किया जायेगा, विकास अधिकारी इंदा ने नापासर से आये हुए ग्रामीणों की बातो को गंभीरता से सुनने के बाद एमओयू के लिए एक पत्र ग्राम विकास अधिकारी को प्रेषित किया,