लाल देह लाली लसे……हनुमानजी के जन्मोत्सव पर उमड़ी आस्था,सुंदरकांड व जागरण के हुए आयोजन,इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर गाढ़वाला में उमड़े श्रद्धालु

    नापासर न्यूज। इस बार मंगलवार और हनुमान जन्मोत्सव के शुभ सयोंग पर कस्बे में अनेकों स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम हुए,यहां पुलिस थाने के पास स्थित श्री डुंगरपुरी हनुमान मंदिर में श्री डुंगरपुरी मित्र मंडली की तरफ से हर वर्ष की भांति इस बार भी सुंदरकांड के पाठ और जागरण का आयोजन हुआ,शाम को सवा पांच बजे से संगीतमय सुंदरकांड के पाठ मोहित पांडिया द्वारा किये गए,रात्रि को आयोजित जागरण में लक्ष्मीकांत संगीत नापासर,लत्ता भाटी रतनगढ़ व नारायण कलाणी श्री डूंगरगढ़ द्वारा बाबा के भजनों का गुणगान किया गया,रात्रि को सवा बारह बजे बाबा की ज्योत व प्रसादी हुई। गाढ़वाला स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर में लगा भक्तों का तांता नापासर-बीकानेर सड़क पर गाढ़वाला स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर अलसुबह से देर रात तक श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा,श्रद्धालुओ ने बालाजी के धोक लगाकर प्रसाद चढ़ाया,रात को महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए,मंदिर को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया,विशेष ज्योत की गई,हनुमान धोरा,जाट मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर व पट्टा बास हनुमान मंदिर,हनुमान वाटिका आदि मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा।