बीकानेर, 17 अप्रैल। मतदान के दिन मतदाता अपने घर बैठे मतदान केंद्रों की स्थिति और भीड़ की जानकारी ले सकेंगे। इसके लिए क्यूआर कोड अथवा लिंक पर क्लिक करना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि मतदाताओं को लंबे समय तक लाइन में इंतजार ना करना पड़े और अपने घर बैठे ही लाइन में लगे लोगों की संख्या के बारे में जानकारी मिल सके, इसके लिए बीकानेर ऐज मोबाइल ऐप इजाद किया गया है। बीकानेर एज ऐप को मतदान दिवस पर बीएलओ द्वारा नियमित रूप से अपडेट किया जाएगा। आम मतदाता यह मोबाइल ऐप डाउनलोड किए बिना https://bikaneredge.in/check-booth-status.php लिंक पर क्लिक कर उक्त जानकारी हासिल कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता चाहें तो गूगल प्ले स्टोर से बीकानेर ऐज मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस सुविधा से मतदाताओं को कतार में खड़े होने से मुक्ति मिलेगी और वे अपनी इच्छा के अनुसार मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर सकेंगे।