नापासर टाइम्स। नापासर निवासी गरिमा मूंधड़ा ने बिना किसी कोचिंग के घर पर ही पढ़ाई करके तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 80वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले भी गरिमा ने दो प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बावजूद गरिमा ने हार नहीं मानी। आखिरकार तीसरी प्रयास में सफलता हासिल बाहुई। अहमदाबाद में रह रहे गरिमा के पिता अशोक मूंधड़ा ने बताया कि 2017 में 12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 98.5% अंक प्राप्त किया। आगे की पढ़ाई श्रीराम कॉलेज यी दिल्ली से करके वहां भी तीसरा स्थान प्राप्त कर सफलता पाई। गरिमा नापासर के बंशीलाल मूंधड़ा की पौत्री है। कस्बे का मान बढाने पर गरिमा के परिवार और कस्बे में खुशियां छा गई है।