कण-कण से गूंजे जय-जय राजस्थान,केशव विद्यापीठ विद्यालय में मनाया राजस्थान दिवस

    नापासर टाइम्स। शनिवार को राजस्थान दिवस पर केशव विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ,बच्चो ने राजस्थानी वेशभूषा में राजस्थानी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नापासर थानाधिकारी थानेदार जसवीर ने कहा कि हमारा राज्य देश मे सर्वश्रेष्ठ है,यहां की संस्कृति परम्पराए सबसे निराली है,हमे राजस्थानी होने पर गर्व करना चाहिए,उन्होंने कहा कि वे ही बच्चे सफल होते हैं जो अपनी परम्परा को निभाते हुए गुरूजी व माता पिता का सम्मान करते हैं, इस अवसर पर पर विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 155 के क़रीब बच्चों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया विद्यापीठ के समस्त स्टाफ़ ने राजस्थानी पौषाक पहने हुए व्यवस्थापक मनोज कुमार आसोपा ने समस्त स्टाफ़ के साथ मिलकर मुख्य अतिथियों को साल व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया।