नापासर टाइम्स। कस्बे में रामसर रोड़ पर सैन चौक पर होली का उत्सव आज से शुरू हो रहा है,शाम को साढ़े सात बजे से डांडिया उसके बाद चंग पर धमाल कार्यक्रम आयोजित होगा,शनिवार रात्रि को चंग पर धमाल करने बाहर से विशेष कलाकार आएंगे,सैन मण्डल के अशोक नाई ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी होली तक तीन दिन डांडिया व चंग का कार्यक्रम रहेगा।