नापासर टाइम्स। सींथल में बुधवार रात को एक व्यक्ति पर जानलेवा हमले के आरोप में घायल के पर्चा बयान पर मामला दर्ज हुआ है,सीआई महेश शिल्ला ने बताया कि सींथल निवासी मुरलीधर मेघवाल ने पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में अपने पर्चा बयान में बताया कि 26 अक्टूबर की रात को आठ-साढ़े आठ बजे वह अपने घर से खाना खाकर घुमने के लिए निकला था। करीब 100 मीटर चलने पर बाबूलाल मेघवाल के घर के सामने पहुचा तो रघुवीरदान चारण,मनोजदान,दिलीपदान ने पकड़ कर पीछे खिंच लिया और उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। रघुवीरदान व मनोजदान ने जातिसूचक गालियां निकाली,आरोपियों ने लाठी सरियों से मारपीट की जिससे उसका हाथ फैक्चर हो गया, बबलूदान व गणेशदान पीछे से लकड़ी लेकर आये व उन्होने भी उसके साथ मारपीट की जिससे उसके शरीर पर चोटे आई। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि इन लोगो ने पुराने मुकदमे की रंजिशवश एक राय होकर जान से मारने की नीयत से हमला किया है। इनमे से रघुवीरदान,मनोजदान, दिलीपदान,बबलूदान व गणेशदान व दो अन्य थे,पुलिस ने पर्चा बयान से मामला जुर्म धारा 323,341,143 IPC व एससी एसटी एक्ट मे दर्ज कर तफ्तीश शालिनी बजाज सीओ सदर के सुपुर्द की है।