*आदर्श विद्या मंदिर में शिशु नगरी एवं बाल मेले में उमड़े हजारों लोग,अतिथियों ने की प्रशंसा

    नापासर टाइम्स। विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक नापासर में रविवार को शिशु नगरी एवं बाल मेले का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवदयाल सोमानी ने की व मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर जी करनानी, मुख्य वक्ता अमोलखराम ज्याणी रहे ,मुख्य वक्ता अमोलख राम ने विद्या भारती का लक्ष्य और शिशु वाटिका शिक्षण की पद्धति का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि नवीन तकनीकी तथा क्रिया आधारित शिक्षण के आधार पर शिशु वाटिका आधारित शिक्षण करवाया जाता है । शिशु वाटिका शिक्षण की 12 व्यवस्थाएं एवं 14 क्रियाकलापों से किस प्रकार शिक्षण करवाया जाता हैं, कक्षाओं के अन्दर छोटे-छोटे भैया बहिनों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर बताया गया । किस प्रकार से भैया बहनों का शिक्षण करवाया जाता हैं , बालक को जिस भाषा में बालक को स्वप्न आता है उसी भाषा में बालक का शिक्षण होना चाहिए। विद्या भारती विद्यालय बालक के सर्वांगीण विकास का कार्य करती है शिक्षण के साथ-साथ बालक राष्ट्रभक्त आदर्श नागरिक तथा संस्कारवान बनाने का कार्य करती है । मुख्य अतिथि शिवदयाल सोमानी ने शिशु वाटिका की 12 व्यवस्थाओं का अवलोकन कर भूरि – भूरि प्रशंसा की प्रधानाचार्य लक्ष्मण राम कुम्हार ने आये हुए अतिथियो का परिचय करवाया तथा बताया की शिशु नगरी एवं बाल मेले में बच्चों के विभिन्न प्रकार के झूले चटपटे स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टॉलें लगाई गई । जिसमें हजारों छोटे छोटे भैया बहिनों ने स्वाद चखा ।स्थानीय समिति के कोषाध्यक्ष रामकिशन धामा ने सभी आगंतुक अतिथियों अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में डॉ नंदकिशोर सोनी संरक्षक विद्या भारती जोधपुर प्रांत,जिलाध्यक्ष बनवारी  सैनी, सदस्य प्रमेश कुमार अग्रवाल, राजेंद्र कुमार गुर्जर , प्रबंध समिति आदर्श विद्या मन्दिर नापासर के दामोदर प्रसाद  झंवर,  हनुमान दत्त ओझा,  श्याम सुन्दर सोनी,पुष्पा ओझा,संकुल सचिव अशोक गुर्जर,प्रधानाचार्य सुमन शर्मा, छैलूदान चारण, रघुवीर सिंह राठौड़,सुनील बिश्नोई एवं भैयाजी बहिन जी व्यवस्था में लग रहे।