नापासर क्षेत्र में 150 से ज्यादा स्कूल, हजारों बच्चे आंदोलन की राह पर, बंद की घोषणा, पढ़ें पूरी खबर।

    नापासर टाइम्स। शिक्षा विभाग के नए-नए आदेशों के माध्यम से निजी विद्यालयों को परेशान करने एवं स्कूल संचालन में आ रही समस्याओं के समाधान पर ध्यान नहीं देने के खिलाफ पूरे राज्य में निजी स्कूल अब आंदोलन पर उतर चुके हैं। दो सप्ताह से लगातार ज्ञापन दे रहे निजी विद्यालय संचालक सुनवाई नहीं होने से बंद के मार्ग पर उतर रहे हैं। इसी क्रम में आगामी सोमवार, 11 मार्च को प्रदेश भर के निजी स्कूल बंद रहेंगे एवं लाखों बच्चे इससे प्रभावित होंगे। अकेले नापासर क्षेत्र में 150 से ज्यादा निजी स्कूल बंद रहेंगे एवं हजारों बच्चे भी घर पर ही रहेंगे। इस दौरान स्कूल एज्युकेशन वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) द्वारा बीकानेर में निदेशालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर के निजी विद्यालय संचालक शामिल होंगे। सेवा के सदस्य रामेश्वरलाल कस्वां ने बताया कि सेवा के इस आह्वान में स्कूल शिक्षा परिवार संगठन ने भी समर्थन दिया है एवं स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े स्कूल भी आंदोलन में शामिल होंगे। कस्वां ने बताया कि उपखंड स्तर पर सभी गैर सरकारी स्कूल संचालक सोमवार को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री, शासन शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक के नाम ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। सोमवार को 11 बजे सेवा संगठन के बैनर तले शिक्षा निदेशालय के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं स्कूल शिक्षा परिवार के ब्लॉक अध्यक्ष मूलचंद स्वामी ने बताया कि सभी गैर सरकारी स्कूल संचालक कंधे से कंधा मिलाकर बंद को सफल करने में भागीदारी निभाते हुए पूरजोर विरोध प्रदर्शन में भाग लेगा।