नापासर के सरकारी विद्यालय में सरपंच की प्रेरणा से भामाशाह ने शौचालय निर्माण करवाकर विद्यार्थियों की दी सौगात …………..

    नापासर न्यूज। कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित महात्मा ग़ांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कस्बे के भामाशाह श्रीमती सी एम मूंधड़ा फाउंडेशन द्वारा नया शौचालय बनवाकर विद्यार्थियों को सौगात दी है, विद्यालय में शोचालय नही होने से छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, विद्यालय की प्रधानाचार्या अरुणा दीवान ने सरपंच प्रतिनिधि रतीराम तावनिया को अवगत करवाया सरपंच प्रतिनिधि ने भामाशाह को प्रेरित कर विद्यालय में शौचालय का निर्माण करवाया जिसमे छात्र ओर छात्राओं के अलग अलग और साथ ही पुरुष और महिला स्टाफ के लिए भी शोचालय का निर्माण करवाया,सोमवार को शौचालय का उदघाटन विद्यालय की छात्राओं एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया,विद्यालय की गुनगुन सोनी, इशिका गोयल, रुचिका ओझा, रेणु गोयल सहित छात्राओ ने कहा कि विद्यालय में शौचालय की कमी थी,भामाशाह ने ये समस्या दूर कर राहत प्रदान की है, इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने कहा कि गांव दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर जा रहा है कस्बे के विकास में श्रीमती सी एम मूंधड़ा का सबसे बड़ा योगदान है ग्राम पंचायत भामाशाहों को प्रेरित करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है अभी दो दिन पहले भी कन्या महाविद्यालय की चारदीवारी की नींव रखी गयी जल्द ही काफी वर्षों से लंबित कार्य है उनका समाधान होगा । कस्बे के समाज सेवी इस विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हनुमान सुथार ने विद्यालय के भवन का पेंट करवाने की घोषणा की,इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,बद्री चौधरी,हनुमान सुथार, वार्ड पंच रामचंद्र दैया,विमल लधड़,हनुमान गिरि,मनीष गोयल, चंद्रप्रकाश जोशी, पंडित शिवशंकर बोहरा, व विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था ।