राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नापासर में निकली भव्य धर्मयात्रा,पहली बार ऐतिहासिक धर्म यात्रा में उमड़ा जनसैलाब,घर घर जले दीप,मनाई दीपावली

    नापासर टाइम्स। 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में नापासर कस्बे में भव्य धर्मयात्रा का आयोजन किया गया,धर्मयात्रा से जुड़े लोगों ने बताया कि भगवान श्री राम की धर्मयात्रा हनुमान जी की बंगली से शुरू होकर चुंगी चौकी, नेहरू चौक, गांधी चौक ,अस्पताल के सामने एवं मुख्य बाजार होते हुए गांधी चौक में स्थित श्री रामचंद्र जी भगवान के मंदिर जाकर समाप्त हुई। नापासर में निकली धर्म यात्रा में ऐतिहासिक राम भक्तो की भीड़ नजर आ रही थी। जगह-जगह राम भक्तो का ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन लगाकर राम भक्तों पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। इसी प्रकार अयोध्या में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नापासर व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्य बाजार में बड़ी एलइडी मशीन लगाकर भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का ग्रामीणों के साथ आनंदमय पल का आनंद लिया । नापासर के प्रत्येक मंदिरों में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अनेकों प्रकार के धार्मिक आयोजन हो रहे थे। घर घर दीप जलाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव दीपावली के रूप में मनाया।