केशव विद्यापीठ व बालाजी कोचिंग सेंटर पर पूर्व छात्र राठी का सीए बनने पर किया सम्मान

    नापासर टाइम्स। राष्ट्रीय युवा दिवस पर पुर्व छात्र वासुदेव राठी का किया गया सम्मान केशव विधापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल नापासर में आज विधापीठ के होनहार छात्र के चार्टेड अकाउंटेंट CA की परीक्षा पास करके CA बनने पर पंचायत समिति बीकानेर के प्रधान लालचन्द आसोपा ने साफ़ा पहनाकर वासुदेव का सम्मान किया विधापीठ की महिला अध्यापिकाओं ने विजयलक्ष्मी पारीक के साथ मिलकर वासुदेव को साल ओढ़ाकर स्वागत किया प्रधान आसोपा ने कहा की बचपन से ही जो छात्र छात्रा अपने लक्ष्य का निर्धारण करके चलते वे निश्चित ही सफलता प्राप्त करते हैं उन्होंने वासुदेव को 500रूपये देकर घोषणा की कि आगामी बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को पंचायत समिति बीकानेर की तरफ़ से भी सम्मानित किया जाएगा व्यवस्थापक मनोज आसोपा ने भैया को गले लगाकर मोतियों की माला पहनाई उन्होंने कहा की जो छात्र गुरू जनों का सम्मान करते हुए मेहनत करते हैं सफलता उनके कदम चुमती है।

    श्री बालाजी कोचिंग क्लासेस के पूर्व छात्र को किया गया सम्मानित

    श्री बालाजी कोचिंग क्लासेस के पूर्व छात्र वासुदेव राठी पुत्र श्री सत्यनारायण राठी का प्रथम प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) में चयन होने पर संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया

    कार्यक्रम के दौरान वासुदेव ने कोचिंग के छात्रों को आगामी होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं की सफलता के टिप्स दिए कोचिंग के शिक्षक श्री जितेंद्र खंडेलवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर वासुदेव को सम्मान किया कोचिंग के निर्देशक इंद्र कुमार पुष्करणा ने बताया शिक्षा के साथ संस्कार का होना बहुत जरूरी है बड़ी सफलता के लिए बड़ा त्याग करना पड़ता है बड़ी सफलता के लिए बड़ी कीमत जैसे समय क्षणिक सुख के रूप में चुकाना पड़ता है इसलिए सफलता के लिए सही समय का समायोजन होना जरूरी है