समुदाय जाति विशेष की दाढ़ी कटिंग नही करने के सोशल मीडिया पर वायरल सन्देश को लेकर थानाधिकारी ने ली सैन समाज की बैठक

    नापासर टाइम्स। ग्राम गाढ़वाला और मूंडसर में सेन समाज के द्वारा किसी समुदाय विशेष की दाढ़ी कटिंग नहीं करने के सम्बन्ध में सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और मेसेज के सम्बन्ध में थानाधिकारी नापासर द्वारा आज शाम इलाका थाना नापासर के सेन समाज के लोगों की मीटिंग ली जाकर उन्हें सभी की दाढ़ी कटिंग करने की हिदायत की गई तथा कानूनी प्रावधानो की भी जानकारी दी गई और बताया गया कि आप किसी समुदाय विशेष या जाति विशेष को दाढ़ी कटिंग के लिए ना नहीं करें,जिस पर सेन समाज ने भी अपनी समस्या से अवगत करवाया कि उक्त समाज विशेष की कटिंग करने पर गांव के सामान्य लोग हमारी दुकानों पर आने से मना करते है तथा कहते है कि आप समाज विशेष के लोगों की कटिंग दाढ़ी करोगे तो हम नहीं आएंगे जिससे हमारे रोजी रोटी का संकट भी आ जाता है जिस पर सेन समाज के लोगों को समझाया गया कि आपको इस तरह मना करने वालों के सम्बन्ध में आप रिपोर्ट देवे उनके खिलाफ विधि सम्मत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर शिवदयाल नाई,अशोक नाई,मनोज नाई,महादेव नाई,मोडाराम नाई सहित सैन समाज के लोग उपस्थित थे।