New Year 2024 Shubh Muhurat: जनवरी 2024 में शादी, गृह प्रवेश, मुंडन के शुभ मुहूर्त की लिस्ट यहां जानें

    मांगलिक कार्य करने से पहले हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त पर जरुर विचार किया जाता है. मान्यता है कि शुभ संयोग और खास मुहूर्त में किए गए काम जैसे विवाह, मुंडन, पूजा-पाठ, मुंडन, गृहप्रवेश, सगाई आदि सफल होते हैं और लंबे समय तक शुभ परिणाम देते हैं.

    पंचांग के अनुसार साल 2024 में 15 जनवरी को खरमास खत्म हो रहे हैं, इसके बाद सभी शुभ काम शुरू हो जाएंगे. आइए जानते हैं नए साल 2024 में जनवरी में विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त.

    *जनवरी 2024 विवाह के मुहूर्त*

    15 जनवरी को मकर संक्रांति पर खरमास खत्म हो रहे हैं. इस दिन से सारे मांगलिक कार्य की शुरुआत हो जाएगी. विवाह के लिए दिन, तिथि, नक्षत्र, ग्रह पर विशेष ध्यान दिया जाता है. जनवरी में विवाह के कुल 9 शुभ मुहूर्त हैं. इस दौरान जमकर शादी की शहनाईयां बजेंगी.

    *तारीख-मुहूर्त-तिथि*

    16 जनवरी 2024 रात्रि 09:01 – 17 जनवरी, प्रातः 07:15 सप्तमी

    17 जनवरी 2024 प्रातः 07:15 – रात्रि 10:50 सप्तमी

    20 जनवरी 2024 दोपहर 03:09 – 21 जनवरी, प्रातः 07:14 दशमी

    21 जनवरी 2024 प्रातः 07:14 – 07:23 एकादशी

    22 जनवरी 2024 प्रातः 07:14 – 23 जनवरी, प्रातः 04:58 द्वादशी

    27 जनवरी 2024 प्रातः 07:44 से 28 जनवरी प्रातः 07: 12 द्वितीया

    28 जनवरी 2024 प्रातः 07:12 – दोपहर 03:53 तृतीया

    30 जनवरी 2024 प्रातः 10:43 – 31 जनवरी, प्रातः 07:10 चतुर्थी

    31 जनवरी 2024 प्रातः 07:10 – 1 फरवरी, दोपहर 01:08 पंचमी

    *जनवरी 2024 मुंडन शुभ मुहूर्त*

    बच्चे के जन्म के बाद उसके गर्भकाल के बाल उतारने की प्रक्रिया को मुंडन संस्कार और चूड़ाकर्म संस्कार कहा जाता है. हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है. इस संस्कार का मुख्य उद्देश्य शिशु को बल, आयु, तेज बुद्धि प्रदान करना होता है. कहते हैं कि जन्म के समय के इन बालों को अपवित्र माना जाता है और मुंडन होने से बच्चा को पूर्व जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है. जानते हैं जनवरी 2024 में मुंडन के शुभ मुहूर्त

    *तारीख-मुहूर्त -तिथि- नक्षत्र*

    16 जनवरी 2024 सुबह 09.36 – सुबह 10.23 षष्ठी उत्तर भाद्रपद

    24 जनवरी 2024 सुबह 10.02 – सुबह 11.17 चतुर्दशी पुनर्वसु

    27 जनवरी 2024 सुबह 08.06 – सुबह 08.13 द्वितीया अश्लेशा

    *जनवरी 2024 गृह प्रवेश मुहूर्त*

    नए साल की शुरुआत नई आशाओं और सपनों के साथ होती है. अगर आप भी अपने लिए घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं या फिर नए साल में अपने सपनों के घर में रहना चाहते हैं तो साल 2024 में जनवरी के गृह प्रवेश मुहूर्त जान लीजिए.

    3 जनवरी 2024 प्रात: 07.14 – दोपहर 02.46 सप्तमी उत्तरा फाल्गुनी