नापासर टाइम्स। गहलोत सरकार की चलाई गई कोई भी योजना राजस्थान में बंद नहीं होगी, इस बात की विधिवत घोषणा सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की है। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि लोगों को भरोसा होना चाहिए कि अब राज बदल गया, यह जनता का राज है, प्रदेश में सुशासन आ गया है। भाजपा सरकार के राज में जनता से जुड़ी हुई कोई भी योजनाएं बंद नहीं की जाएगी बल्कि जनता की सेवाओं में जन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। जवाबदेही के साथ लोगों की भलाई के लिए काम किया जाएगा। साथ ही कहा कि महिला अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा, वहीं किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार 100 दिन की कार्य योजना पर कार्य कर रही है। सरकार भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल सभी वादों को पूरा करेगी। सरकार ने आयुष्मान योजना में 5 लाख की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख तक किया इसके बाद अब प्रदेश में इस योजना के तहत खर्च राशि 25 लाख रुपए तक की करने पर कार्य किया जा रहा है। भाजपा सरकार के राज में निःशुल्क मिलने वाली दवाईयां बंद नहीं की जाएगी, बल्कि गंभीर बीमारियों में उपयोगी दवाइयों को भी निःशुल्क योजना के तहत मरीजों को उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाएगी इसके साथ ही दवाइयों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।