स्कूलों में 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक छुट्टियां: नए साल के पहले सप्ताह में तापमान ज्यादा गिरा तो बढ़ सकता है शीतकालीन अवकाश

    Schoolboys and schoolgirls walking of the school bus outdoor

    नापासर टाइम्स। राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। छह जनवरी और इसके बाद भी तापमान ज्यादा गिरा तो सर्दी छुट्टियां बढ़ सकती हैं, जिसके लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत किया जाएगा।शिक्षा विभाग की ओर से जारी शिविरा पंचांग के मुताबिक पच्चीस दिसम्बर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। आमतौर पर शिक्षा विभाग के सर्दी ज्यादा होने पर जिला कलेक्टर को अवकाश के लिए अधिकृत कर देते हैं। इस बार भी प्रदेश के कई जिलों में जनवरी

    के दूसरे सप्ताह में सर्दी कम नहीं होने की स्थिति में

    कलेक्टर को ये अधिकार मिल सकता है कि वो अपने

    जिले के मौसम के अनुसार छुट्टियां बढ़ा दें।

    माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से इस संबंध में सभी कलेक्टरों को पत्र भेजा जाता है। खासकर पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, माउंट आबू, जैसलमेर, बाडमेर में पारा शून्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।

    आठ जनवरी से स्कूलों में रौनक

    वैसे तो अवकाश 5 जनवरी तक ही है लेकिन छह जनवरी को शनिवार होने के कारण बच्चों की उपस्थिति स्कूलों में आठ जनवरी से ही होगी। लंबे अवकाश के कारण जिन बच्चों के माता-पिता ने घूमने का कार्यक्रम बनाया है, वो शनिवार के बजाय सोमवार को ही बच्चों को स्कूल भेजते हैं। सरकारी स्कूल की शिक्षिका पूनम

    आचार्य का कहना है कि स्कूलों में छुट्टियों के बाद सोमवार से ही बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी, हालांकि स्कूल शनिवार को ही शुरू हो जाएंगे।

    जनवरी में ये छुट्टियां भी

    पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के बाद 17 जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह जयंती का अवकाश है। वहीं सरकारी स्कूलों में 19 व 20 जनवरी को टीचर्स के शैक्षिक सम्मेलन के कारण अवकाश रहेगा। इन दो दिनों में प्राइवेट स्कूलों में अवकाश नहीं होगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण सिर्फ उत्सव होगा।