विकसित भारत संकल्प यात्रा नापासर पहुंची, ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर किया स्वागत

    नापासर टाइम्स। ग्राम पंचायत नापासर में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा दोपहर दो बजे पंहुची। जिसका ग्रामीणों ने पुष्पवर्ष से स्वागत किया गया। जिसमें के एसडीएम पवन कुमार, डे नोडल अधिकारी रमेश भांभू, कृषि अधिकारी डॉक्टर महेंद्र प्रताप, बीसीएमएचओ डॉक्टर सुनील हर्ष, नापासर ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मेघवाल, हल्का पटवारी ओम प्रकाश मांजू,कृषि प्रयवेक्षक मनोज जाट, राजीविका संगठन,आंगनबाड़ी,जलदाय उज्जवला योजना ,बिजली विभाग, एसबीआई बैंक,इत्यादि के कार्मिक उपस्थित रहे।भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने आए हुए अतिथियों व भारत संकल्प यात्रा में सभी अधिकारियों का स्वागत किया।प्रधानमंत्री संकल्प यात्रा के संयोजक कैलाश सियाग , नापासर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दहिया, बिकानेर देहात मंत्री खुश्बू आसोपा, समाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया, संघर्ष समिति संयोजक एवं भाजपा युवा नेता रामरतन सुथार,नापासर भाजपा मंडल से गोपी किशन सोनी, शिव भाई पारीक, चंपालाल पारीक, डूंगर दान बीठू, बजरंग झवर, रामचन्द्र गोयल सहित जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता नर्पता ज्याणी, गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय से पीटीआई ओम प्रकाश स्वामी सहित सभी विभागों के अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे, इसी प्रकार गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांसकृतिक कार्यक्रम की झलक दिखाई गई , चेतन मेघवाल ने भी राजस्थानी भाषा में गीत संगीत सुनाए। एसडीएम पवन कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप 25 ट्राफी दी। बिकानेर पंचायत समिति से आए अधिकारी रमेश भांभू ने बताया की इस शिविर में मेडिकल जाँच ओन लाइन एवं ऑफ लाइन 1128 हुई ,इसके अलावा 850 को शपत दिलाई गई एवं आनलाईन क्विज हुई,आये हुए ग्रामीणो को कलैंडर ,बुकलेट,ब्राऊसर 300 -300 बाँटे गये। इस मौके पर कृषि विभाग की तरफ से ड्रोन का प्रदर्शन किया गया जिसमे किसानों को dron ki जानकारी दी गई , आई हुई यात्रा वेन में माननीय प्रधानमंत्री का संदेश प्रसारित हुआ । केम्प में केंद्रीय योजनाओं से लाभार्थियों से संवाद किया गया।