RBSE ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, अब ऐसा आएगा पेपर

    नापासर टाइम्स। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में इस बार बड़ा बदलाव किया है। आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा के पेपर में आने वाले सवालों को चार खण्डों में विभाजित किया गया है। इस बार परीक्षा में बड़े सवालों को कम करते हुए बहुविकल्पी और छोटे सवालों की संख्या में इजाफा किया गया है। इससे छात्र-छात्राओं को बार्ड परीक्षा में सर्वाधिक लाभ मिलेगा। स्कोर मार्क में बढ़ोतरी होगी। वार्षिक परीक्षा 80 अंक की होगी और 20 अंक अर्द्धवार्षिक परीक्षा के शामिल किए जाएंगे।

    *इस प्रकार से किया सवालों का बंटवारा*

    कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए विभाग की ओर से अंकों के साथ सवालों का भी बंटवारा कर दिया है। इससे छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी। अब से पहले बोर्ड परीक्षा के दौरान बहु विकल्पी के सवालों की संख्या कम होती थी और इनके अंक भी अधिक होते थे, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। इसमें वस्तुनिष्ठ सवालों की संख्या 18 और प्रत्येक एक-एक अंक का होगा। रिक्त स्थान वाले 6, अतिलघुत्तरात्मक 12 सवाल होंगे जो एक-एक अंक के होंगे। लघुत्तरात्मक 13 सवाल प्रत्येक दो-दो अंक के होंगे। दीर्घउत्तरीय 3 सवाल 3-3 अंक के होंगे। निबंधात्मक सवालों की संख्या 2 रहेगी जो चार-चार अंक के होंगे।