सुख-शांति,हर्षोल्लास व आस्था के साथ सम्पन्न हुआ दीपावली का त्योहार,कल गोवर्धन पूजा तो परसो होगी भाईदूज,रोडवेज में की लक्ष्मी पूजा

नापासर टाइम्स। कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ सुख शांति से सम्पन्न हुआ,शुभ मुहूर्तों में घरों व प्रतिष्ठानों में महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई,पूरी रात पटाखों की गूंज सुनाई देती रही,हालांकि महंगाई का असर आतिशबाजी पर देखने को मिला,हमेशा से कम आतिशबाजी हुई,अलसुबह 4 बजे ग्रहण पूर्व का सूतक लगने से गोवर्धन पूजा नही हुई,26 अक्टूबर बुधवार सुबह होगी,गुरुवार को भैया दूज मनाई जाएगी,थाना क्षेत्र में कही से कोई अप्रिय घटना के समाचार नही मिले,पुलिस प्रशासन मुस्तेद रहा।

रोडवेज बस में की महालक्ष्मी पूजा
नापासर-बीकानेर चलने वाली रोडवेज बस में चालक गजानंद पारीक व परिचालक बाबूलाल सियाग ने रोडवेज लक्ष्मी पूजन किया,दीपक जलाए,सियाग ने बताया कि रोडवेज कर्मियों को अवकाश नही मिलता जिसके चलते बस में ही माता लक्ष्मी की पूजा कर दीवाली मनाई।