नापासर न्यूज। विधानसभा क्षेत्र में मतदान का महापर्व प्रारंभ हो गया है। सुबह 7 बजे ही उत्साहित मतदाता 15 बूथों पर पहुंच गए और मतदान प्रारंभ हुआ। ग्रामीण अंचल में भी मतदान प्रारंभ हो गया है। सभी पार्टियों के एजेंट बूथ पर बैठे और मॉक पोल के बाद 7 बजे मतदान प्रारंभ हुआ। अधिकांश बूथों पर कैमरे लगे है और मतदान पूरी तरह से चाक चौबंद ढंग से प्रारंभ हो गया है। बूथ पर मतदाताओं की कतारें लगी है और ग्रामीणों में मतप्रयोग को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। नापासर थानाधिकारी सन्दीप विश्नोई सीआरपीएफ के जाब्ते के साथ सभी मतदान बूथों पर निरीक्षण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।