नापासर टाइम्स। नोखा में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- इन 5 सालों में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान का मान झुकाने का काम किया है। महिला अत्याचार, पेपर लीक, भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कांग्रेस के लोग अपनी को हार को पक्का देखकर अफवाह फैला रहे थे कि मैं नोखा नहीं आ रहा हूं, लेकिन हम तो श्रीराम के भक्त है ‘रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन ना जाई’ अपने वचन को पूरा करते हुए आज नोखा की धरा पर आया हूं।
योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे नोखा के राजकीय बाबा छोटूनाथ स्कूल खेल मैदान में पहुंचे। यहां से भाजपा प्रत्याशी बिहारीलाल बिश्नोई के समर्थन में सभा को संबोधित किया।
सीएम योगी ने भारत माता और जंभेश्वर महाराज की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा- पिछले दिनों में राजस्थान के अलग-अलग जिलों में घूम रहा हूं, जहां देख रहा हूं कि कांग्रेस के लोग अपनी हार को पक्का देखकर के अफवाह फैला रहे है।
कांग्रेस पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा- कांग्रेस शासन के 5 साल राजस्थान के लिए पीड़ा और वेदना के है। जो राजस्थान अपने शौर्य, पराक्रम, भक्ति, शक्ति, आतिथ्य सत्कार के लिए और यहीं नहीं राजस्थान मिठाई और नमकीन के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय है, उसे कांग्रेस सरकार ने पीड़ा और वेदना दी है।
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में जिस राजस्थान की परंपरा और विरासत पर हम गौरव की अनुभूति करते है, महाराणा प्रताप और राणा सांगा की परंपरा पर कौन भारतीय है जो गौरव की अनुभूति ना करता हो। महारानी पद्मिनी के जौहर पर कौन भारतीय है जो नतमस्तक नहीं होता।
ऐसे वीर, शौर्य और पराक्रमी राजस्थान का सिर इन 5 सालों में कितना झुक गया है। राजस्थान ने देश को बहुत कुछ दिया है और कांग्रेस ने इन 5 सालों में राजस्थान को दंगों, भ्रष्टाचार, साइबर अपराध, महंगाई, महिला अत्याचार, दलित उत्पीड़न. डीजल और पेट्रोल पर वेट वसूलने में पहले नंबर पर ला दिया है।
उन्होंने कहा कि- प्रदेश में अगर डबल इंजन की सरकार होती तो ऐसा कभी नहीं होता। उन्होंने कहा- ये जो खनन माफिया, भूमाफिया, पशु, नकल माफिया, पेपर लीक माफिया, संगठित अपराध में संलिप्त माफिया है, इनके लिए ही हमने यूपी में बुलडोजर का अनुसंधान किया है।
ये नया भारत है- सीएम योगी
सीएम योगी बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया में अपना मान बढ़ा रहा है। वहीं, कांग्रेस के समय देश का सम्मान नहीं होता था, विश्व पटल पर भारत को गलत निगाह से देखते थे। मोदी जी ने देश का सम्मान बढ़ाया। हमारे बीकानेर और राजस्थान के युवा देश की सीमा की सुरक्षा करते करते मातृभूमि का बलिदान देने में पीछे नहीं हटते। कांग्रेस के समय लापरवाही की हद क्या थी, आतंकवादी घुसपैठ करता था, तब सरकार देखती रहती थी कुछ नहीं करती थी। आज नया भारत है हम किसी को छेड़ते नहीं है, लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ते भी नहीं है, आतंकवाद ही नहीं आतंकवाद के आकाओं को भी ठिकाने लगाने का काम नया भारत करता है।