- दोपहर 12 बजे बाद जूनागढ़ नहीं देख सकेंगे सैलानी
- पब्लिक-पार्क, केईएम रोड पर गाड़ियों की आवाजाही बंद
- नत्थूसरगेट से गोकुल सर्किल तक रास्ता बंद
- डायवर्जन: जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, जयपुर रोड से आकर आगे जाने वाले वाहनों को बाहर से ही डायवर्ट किया जाएगा
- मोदी का रोड-शो देखने आ रहे लोगों के लिए अलग-अलग जगह पार्किंग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सोमवार को बीकानेर में रोड-शो है। इसमें भारी भीड़ जुटने की संभावना और सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए पुलिस ने बीकानेर शहर के बाहर से आने वाले अधिकांश वाहनों को बाईपास या दूसरे रास्तों से डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। शहर में भी कई रास्ते बंद रहेंगे वहीं कई जगह गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी। जूनागढ़ से गोकुल सर्किल तक प्रधानमंत्री का रोड-शो होगा। ऐसे में सैलानियों को 12 बजे से पहले ही जूनागढ़ देखने की छूट होगी।
बीकानेर की एसपी तेजस्विनी गौतम ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड-शो को देखते हुए शहरी क्षेत्र के लिए एक दिन के डायवर्जन, पार्किंग का रोडमैप जारी किया है। जानिये कौन, कहां, कैसे, जा सकता है? गाड़ियां कहां पार्क होगी?
ये डाइवर्जन:
- जैसलमेर से बीकानेर शहर, श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को कोडमदेसर चौराहा-गांधी प्याऊ से मार्ग परिवर्तित कर शोभासर सर्किल से होते हुए श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास मार्ग परिवर्तित।
- श्रीगंगानगर रोड से जोधपुर की ओर आने-जाने वाले वाहनों को श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास से परिवर्तित किया जाएगा।
- पूगल रोड से बीकानेर शहर की ओर आने वाले सभी वाहनों को पूगल आरओबी से करणीनगर औद्योगिक क्षेत्र होते हुए बीकाजी सर्किल, सुपर मार्केंट श्रीगंानगर रोड की तरफ निकाला जाएगा।
- श्रीगंगानगर रोड से आने वाले वाहनों को नया बस स्टैंड, खेतेश्वर ऑटो मोड़ से डायवर्ट कर पंडित दीनदयाल सर्किल, म्यूजियम सर्किल की ओर निकाला जाएगा।
- म्यूजियम सर्किल से भीमसेन सर्किल की ओर जाने वाले वाहनों को पंडित दीनदयाल सर्किल से करणीनगर-गांधी कॉलोनी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- जयपुर रोड से आने वाले वे वाहन जो पब्लिक पार्क, जूनागढ़ की तरफ जाते हैं उन्हें म्यूजियम से आंबेडकर सर्किल की ओर होते हुए रानी बाजार की तरफ निकाला जाएगा।
ये रास्ते बंद:
- पब्लिक पार्क, केईएम रोड़ पर वाहनों का प्रवेश बंद।
- नथूसरगेट से गोकुलसर्किल की ओर आने वाला रास्ता पूरी तरह बंद।
रोड-शो में बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग यहां :
- जयपुर रोड की तरफ से आने वाले वाहन डूंगर कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज में पार्क किया जाएगा।
- नोखा की तरफ से आने वाली गाड़ियों को रेलवे ग्राउंड मेडिकल कॉलेज ग्राउंड की तरफ पार्क करेंगे।
- पूगल व गजनेर की ओर से आने वाली गाड़ियों को एमएम ग्राउंड में पार्क करवाया जाएगा।ये रास्ते बंद:
- पब्लिक पार्क, केईएम रोड़ पर वाहनों का प्रवेश बंद।
- नथूसरगेट से गोकुलसर्किल की ओर आने वाला रास्ता पूरी तरह बंद।
रोड-शो में बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग यहां :
- जयपुर रोड की तरफ से आने वाले वाहन डूंगर कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज में पार्क किया जाएगा।
- नोखा की तरफ से आने वाली गाड़ियों को रेलवे ग्राउंड मेडिकल कॉलेज ग्राउंड की तरफ पार्क करेंगे।
- पूगल व गजनेर की ओर से आने वाली गाड़ियों को एमएम ग्राउंड में पार्क करवाया जाएगा।