विधानसभा चुनाव 2023:नापासर में पहला कार्यालय भाजपा का खुला,पूर्व देहात अध्यक्ष सुथार ने किया शुभारंभ,सुथार ने कहा-सरकार नही होने के बावजूद करवाये करोड़ो के विकास कार्य,अब समय है जनता का आर्शीवाद लेने का

    नापासर टाइम्स। कस्बे में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रथम कार्यालय भाजपा पार्टी का बुधवार को खुल गया,सींथल रोड़ पर चम्पालाल मोदी के बाड़े में कार्यालय का विधिवत शुभारंभ देहात भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री डूंगरगढ़ के रामगोपाल सुथार ने किया,कार्यालय शुभारम्भ से पहले पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रत्याशी सुमित गोदारा की पत्नी,पुत्र व पिता की उपस्थिति में पूजा अर्चना करवाई,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,पंचायत समिति सदस्य किशन दैया,खुशबू आसोपा,भागीरथ मूँड,रामकिशन धामा,मुरलीधर तिवाड़ी,रामचन्द्र गोयल,मांगीलाल माँगर,राजाराम ओझा,चम्पालाल पारीक,डूंगरदान बीठू,गोपी सोनी,बजरंग झँवर,चम्पालाल ओझा,विमल घारू,जीतू माली,तेजू माली,राजकुमार माली,गौरीशंकर स्वामी,शिवरतन पारीक,देवकिशन पारीक,तोलाराम पुष्करणा,सुशील भार्गव,गोपाल नाई,गोपी नाई,जगदीश नाई,राम जी नाई,दीनदयाल नाई,अशोक नाई,विष्णु स्वामी,दीपक गौड़,सोहन गोदारा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर रामगोपाल सुथार ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुमित गोदारा के पक्ष में कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं,घर-घर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करें,गोदारा ने क्षेत्र में 5 सालो में अपनी सरकार नही होने के बावजूद करोड़ो के विकास कार्य करवाये है,अब समय है इन कार्यो के बदले जनता से आशीर्वाद लेने का,डबल इंजन की भाजपा सरकार बनने के बाद विकास की गंगा बहाएंगे,प्रत्येक कार्यकर्ता खुद को सुमित गोदारा समझकर चुनाव के लिए एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने के लिए दिन रात लग जाये।