इस दिन आ सकते है जे पी नड्डा, करेंगे रोड शो

    नापासर टाइम्स। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज बीकानेर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बीकानेर पूर्व व पश्चिम के उम्मीदवारों के साथ चुनावों को लेकर चर्चा की। साथ ही जिलाध्यक्ष विजय आचार्य सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से चुनावों को लेकर फीडबैक लिया। मेघवाल ने जहां बीकानेर पूर्व की सिद्धी कुमारी और पश्चिम के जेठानंद व्यास से अलग- अलग अकेले में मुलाकात की। वहीं कुछ चुनिंदा पदाधिकारियों-नेताओ की मौजूदगी में रणनीतिक चर्चा भी की। इस दौरान बीकानेर में बड़े नेताओं के दौरों पर चर्चा हुआ। मोटे तौर पर 21 या 22 नवम्बर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा का दौरा लगभग तय हो गया है। वे यहां रोड शो करेंगे। इस बीच 15 या 16 तारीख को सुधांशु त्रिवेद्वी के आने की भी संभावना जताई जा रही है। इस दौरान श्रीडूंगरगढ और बीकानेर में सभाएं प्रस्तावित हैं। जिले में अधिकांश प्रत्याशियों और समर्थकों की मांग है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की सभाएं करवाई जाएं। ये दोनों प्रखर हिन्दूवादी नेताओं के रूप में जाने जाते हैं। भाजपा की इस मीटिंग में बीकानेर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी व पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी जेठानंद व्यास, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष विजय आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, पार्षद अरविंद किशोर आचार्य, शिवरतन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। शुक्ला, पंकज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।