आज खास: 12: 35 बजे बाद धनतेरस, प्रदोष व्रत, पंच दिवसीय दीपोत्सव शुरू

    आज का पंचांग

    दिनांक :- 10/11/2023

    वार :- शुक्रवार

    मास :- कार्तिक

    तिथि :- आज द्वादशी तिथि 12:35 PM तक, तत्पश्चात त्रयोदशी

    सूर्योदय : 06:58 AM बजे

    सूर्यास्त :- 05:42 AM बजे

    ऋतू :- शरद

    अयन :- दक्षिणायन

    दिनमान :- 10/54/35 घंटे

    अभिजीत मुहूर्त:- आज दोपहर 11:59 बजे से 12:42 बजे तक रहेगा

    नक्षत्र :-  हस्त 12:08 AM तक उपरांत चित्रा

    योग : विष्कुम्भ योग 05:05 PM तक, उसके बाद प्रीति योग

    करण : तैतिल 12:36 PM तक, बाद गर 01:21 AM तक, बाद वणिज |

    चन्द्रमा : आज चन्द्रमा कन्या राशि पर संचार करेगा  |

    सूर्य :- अभी तुला राशि में रहेगा

    राहू काल :- राहु 10:59 AM से 12:20 PM तक है

    दिशा शूल :- उत्तर दिशा में

    शिववास : दोपहर 12:25 तक कैलाश पर, तत्पश्चात वृषारूढ़

    दिन का चौघड़िया :

    मुहूर्त समय
    प्रारंभ समाप्त
    शुभ 06:58 AM 08:18 AM
    रोग 08:18 AM 09:39 AM
    उद्वेग 09:39 AM 11:00 AM
    चर 11:00 AM 12:20 PM
    लाभ 12:20 PM 01:41 PM
    अमृत 01:41 PM 03:01 PM
    काल 03:01 PM 04:22 PM
    शुभ 04:22 PM 05:42 PM

     

    रात का चौघड़िया :

    मुहूर्त समय
    प्रारंभ समाप्त
    अमृत 05:42 PM 07:22 PM
    चर 07:22 PM 09:01 PM
    रोग 09:01 PM 10:41 PM
    काल 10:40 PM  12:20 AM*
    लाभ 12:19 AM* 02:00 AM*
    उद्वेग 01:58 AM* 03:40 AM*
    शुभ 03:40 AM* 05:19 AM*
    अमृत 05:19 AM* 06:59 AM*

    * अगला दिन

     

    मेष राशि :- समय कुछ बहादुरी भरे कदम उठाने का है,इसमें हिचकिये मत, इसके स्थान पर मजबूत फैसला लीजिये ǀ अवसरों को जाने मत दीजिये ǀ इस समय विश्वास पूर्वक लिया गया एक फैसला नाटकीय तरीके से आपकी जिंदगी को बदल सकता है,शायद आपको अभी ये प्रतीत न हो ǀ पुराने संबंधों के बारे में फिर से सोचने और अर्थहीन संबंधों को तोड़ देना ही सही रहेगा ǀ

    वृषभ राशि :- लम्बे समय के बाद आज आपको रहत महसूस होगी ǀ किसी महत्वपूर्ण खबर से ख़ुशी मिलेगी ǀ यदि माता-पिता हैं तो बेटे/बेटी के लिए सुयोग्य वर मिल सकता है ǀ किसी लंबित अदालती मामले का फैसला आपके पक्ष में हो सकता है ǀ करियर के मामले में छोटे से प्रयास से बड़ी सफलता मिलनी तय है ǀ आज से जिन्दगी वापस पटरी पर आती दिख रही है ,प्रियजनों के साथ खुश रहें ǀ

    मिथुन राशि :- आप अन्दर से डरे हुए से हैं ǀयह जान लें कि इन मुद्दों से घबराने की जरूरत नही हैǀ इन वर्तमान समस्याओं के कई कारण हैं और इनके लिए दुसरे जिम्मेदार हैं,आप नहीं ǀ ये छोटी बातें जल्दी ही सुलझ जायेंगी ǀ अपने आपको राहत देने के लिए किसी मनोरंजक कार्यकलाप की योजना बनाएं ǀ

    कर्क राशि :- आप एक पारिवारिक व्यक्ति हैं ǀपारिवारिक मूल्य ही आपकी सफलता का श्रोत हैं ǀ,आज भी शुभ की शुरुआत आपके घर से ही होगी और आपको नयी कामयाबी दिलाएगी ǀआप विशेष लय में हैं ǀआज का दिन सार्थक होगा ǀमुश्किल समय में भी अपनी मुस्कान और होसला बनाये रखें ǀआपकी सकारात्मक दृष्टि आपको औरों से अलग मुकाम पर ले जायेगी ǀ

     

    सिंह राशि :- आप आज उल्लास और कुछ कर गुजरने के मूड में हैं ǀ आपके सामने आज भुत से अवसर आयेंगे और आप उनका पूरा लाभ उठाने के लिए बहुत उत्साह में हैं ǀ आज अगर आप अपने दिल की सुनेंगे तो वित्तीय,निजी जीवन तथा संबंधों में भी बहुत सफलता मिलेगी ǀआज दिन घटनाओं भरा रहेगा और आप इसका हरपल आनंद उठाएंगे ǀ

    कन्या राशि :- आप बहुत दिनों से आज के दिन के लिए बचत करते आ रहे हैं ǀआज कोई ऐसी ख़ुशी की खबर मिलेगी जो आपके होठो पर मुस्कान और आँखों में आंसू ले आएगी ǀआज आप पुरे दिन दोस्तों और सम्बन्धियों से घिरे रहेंगेǀसमय मजे में बीतेगा लेकिन अपने स्वǀस्थ्य का ध्यान जरूर रखें ǀ

    तुला राशि : अपने जीवन में नकारात्मकता लाने वाले लोगों से दूर रहें ǀ आपको यह जानकर अचरज होगा कि जिसे आप अपना हमराज समझते थे ,वही आपके बारे में उलटी-सीढ़ी बातें फैला रहा है ǀ ऐसे लोगों से सावधान रहें ǀ उन्हें अपने दिलो-दिमाग में जगह ना दें ǀ कोई नजदीकी दोस्त आपका साथ देगा ǀ यह दोस्त आपका जीवनसाथी या माता-पिता भी हो सकते हैं ǀ

    वृश्चिक राशि :- आज आप खरीदारी सम्बन्धी किसी ऑफर या लाटरी तिच्क्त खरीदने का जोखिम उठा सकते हैं ǀ आपका भाग्य आपके साथ है ,इसलिए जीतने का अच्छा मौका आपके पास रहेगा ǀ स्थिति आपसे अपने दृष्टिकोण पर दृढ बने रहने की अपेक्षा कर सकती है ǀ आपकी चुप्पी को गलत समझा जाएगा और उसपर सवाल खड़े किये जायेंगे ǀ यही बेहतर होगा कि आप किसी को अपने खिलाफ राय बनाने का मौका ना दें ǀ

    धनु राशि : दूसरों के विश्वास का सम्मान करें और नम्र बने रहें ǀ आप सफलता हासिल करने की राह पर बढ़ रहे हैं लेकिन हमेशा अंतिम समय पर सावधानी नही रखते ǀ जीवन अप्रत्याशित होता ही है,इसीलिए इन परेशानियों की अधिक चिंता ना करें ǀ जीवन के पथ पर उत्साह और जोश से आगे बढ़ते रहें ǀ

    मकर राशि :- आप पिछले कई दिन से बेचैन और नाखुश सा अनुभव कर रहें हैं लेकिन आज आपका रुख इस समस्या को और अधिक गंभीरता से लेने का है ǀ आपको यह जानना है कि इस समस्या की जड़ क्या है ,आज का दिन इस काम के लिए सबसे बेहतर है ǀ लम्बे समय से उपेक्षित कुछ कामो की योजना बनाने के लिए भी अच्छा दिन है ǀ

    कुम्भ राशि : अगर आप अपना समय और ऊर्जा गरीब और कम सुविधा प्राप्त बच्चों को शिक्षा देने में लगायेंगे तो आपको बहुत ख़ुशी मिलेगी ǀअपना कुछ सामन किसी जरूरतमंद को दे दें ǀआपकी वित्तीय स्थिति अच्छी है ,आप पैसे से भी किसी की मदद कर सकते हैं ǀ आप नए लोगों से जल्दी ही परिचय भी कर लेते हैं और सबकी जरूरतों का ध्यान रखने के कारण आपकी लोकप्रियता भी है ǀ

    मीन राशि : – रियल एस्टेट से जुड़े लोगों के लिए बहुत अच्छा दिन है ǀ आपके निवेश पर अच्छा लाभ मिलेगा ǀ किसी भी तरह के विवाद से बचें .आपका स्पष्टीकरण मुद्दों को जटिल ही करेगा ǀआप कुछ नया सीखना चाहते हैं,इससे आपको औरो के मुकाबले तरजीह मिलेगी,चाहे आप केवल साधारण रूप से गिटार ही सीखें ǀ