नापासर टाइम्स। लूणकरणसर विधानसभा से सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वीरेंद्र बेनीवाल ने नामांकन दाखिल किया,इस अवसर पर लूणकरणसर,नापासर,महाजन व देहात के क्षेत्रों से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। नापासर से बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा,सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया के नेतृत्व में एक हजार के करीब समर्थक लूणकरणसर पहुंचे,बेनीवाल ने कहा कि पार्टी के आलाकमान ने जनादेश को नही स्वीकारा, उन्होंने जनादेश को स्वीकार कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया है,क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना प्रत्याशी चुना है,में हमेशा इनका आभारी रहूंगा,मेरे परिवार का सदैव क्षेत्र के विकास का ध्येय रहा है और आगे भी रहेगा। प्रधान लालचन्द आसोपा ने कहा कि पार्टी ने कर्मठ कांग्रेसी हर दिल अजीज वीरेंद्र बेनिवाल की टिकट काटकर अन्याय किया है जिसका जवाब आने वाले मतदान के दिन जनता देगी,सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने कहा कि लूणकरणसर कांग्रेस का नाम आते ही सबसे पहले वीरेंद्र बेनिवाल का नाम आता है,पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा वर्षों से रही है लेकिन पार्टी ने इस बात को अनदेखा करते हुए पार्टी के विरूद्व गतिविधियों में रहे व्यक्ति को उम्मीदवार बना दिया है जिसे यहां की आम-अवाम किसी भी कीमत पर स्वीकार नही करेगी। बेनिवाल ने शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल कर समर्थकों के साथ भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास से मुख्य बाजार कालू रोड़ तक विशाल रैली निकाली जिसमे बड़ी संख्या में समर्थक शामिल रहे। इस दौरान लूनकरनसर व बीकानेर पंचायत समिति के अधीन काफी ग्राम पंचायतों के सरपंच व जनप्रतिनिधि भी शामिल थे।
लूणकरणसर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व पंचायत समिति के पूर्व प्रधान गोविंद राम गोदारा, बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा, सरपंच एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष राजाराम झोरड़, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि गोविंद राम मूंड, नापासर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पड़िहार, मंडल अध्यक्ष भंवरलाल सारस्वत, पूर्व सरपंच कन्हैयालाल सारस्वत, जैतपुर सरपंच मीरां देवी आदि ने संबोधित किया।