नापासर टाइम्स। मुझे विधायक बनाएंगे तो 5 साल आपके सुख दुख में साथ रहूंगा, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दूंगा, क्षेत्र का विकास करवाने में कोई कमी नहीं रखूंगा।’
यह कहना है नोखा विकास मंच के प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर का। रविवार को मरोठी चौक में कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर आयोजित सभा में झंवर ने कहा, 2008 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आप लोगों ने विधायक बनाया। तब ढाणियों को सड़कों से जोड़ने, विद्युतीकरण करने का मुख्य कार्य किया। दो भाग में बंटे नोखा शहर को विधायक कोटे से अंडर ब्रिज बनाकर एक करने का प्रयास किया। 5 साल में कोई कमी नहीं रखी।
जनता वापस विधायक बनाती है तो पानी, बिजली, सड़क, की समस्या का समाधान तो होगा ही उसके साथ ही विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न समाजों के भवन निर्माण का कार्य भी करवाया जाएगा। झंवर ने 50 साल की अपनी राजनीतिक यात्रा की बात भी की। चिंता जताई कि क्षेत्र नशे के जाल में फंसा हुआ है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। गुंडागर्दी भी है। इस सबको समाप्त करने का प्रयास करेंगे।
चरकडा सरपंच प्रतिनिधि सवाई सिंह ने झंवर के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में हुए काम गिनाए। नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा ने नोखा नगर पालिका द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की
जानकारी दी । नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने आभार व्यक्त किया।
इन्होंने भी रखा विचार :
मदन सियाग, शिवकरण डेलू ,भंवरलाल नायक, ईश्वर चंद्र बैद ,डॉक्टर सीताराम पंचारिया, अक्षय सिंह सिज गुरु, इंदरचंद बैद ,राजाराम भादू कूदसु, भूपेंद्र सिंह बिदावत ककू, महेंद्र डेलू काकड़ा, कन्हैया महाराज। इससे पहले वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कार्यालय का उद्घाटन किया गया