नापासर टाइम्स। कस्बे के मुख्य बाजार में गर्ल्स स्कूल के सामने स्थित बालाजी मार्केट में महिला वस्त्रों की मैचिंग के शोरूम का शुभारंभ रविवार को सुबह सवा नो बजे हुआ,मुख्य अतिथि बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा,सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,निजाम खाँ खत्री ने फीता काटकर किया,इस अवसर पर श्रवण दास,सुभाष,विष्णु स्वामी,रफीक खत्री, शौकत अली खत्री, सेराज अली, अमीन अली, छोटू अली, निजाम अली, मुनीर अली, सगीर अली, यासीन अली आदि उपस्थित थे,प्रोपराइटर सैफ अली खत्री ने बताया कि उनके यहां महिलाओं के लिए पोपलिन पेटीकोट,ब्लाऊज पीस,रेडीमेड ब्लाउज,फैंसी ब्लाउज,लेडीज अंडर गारमेंट,साड़ी फाल,अस्तर,लेडीज शॉक्स,फैंसी चुन्नी,लेडीज स्कार्फ सहित लेडीज वस्त्रों की फुल रेंज उपलब्ध है,कस्बे में इस तरह का यह पहला ही प्रतिष्ठान है जिसमे महिलाओं को सुविधा मिलेगी।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर नापासर में खत्री मैचिंग सेंटर का हुआ शुभारंभ,प्रधान आसोपा व सरपँच प्रतिनिधि...