नापासर टाइम्स। कस्बे में सुहागिनों का बड़ा पर्व करवा चौथ बुधवार को परंपरानुसार मनाया गया, महिलाओ ने अखंड सुहाग के लिए दिनभर व्रत रखा। रात में चंद्रमा के दर्शन और पूजन के साथ सामूहिक कथा सुनी और पति के हाथों पानी पीकर अपना व्रत खोला, करवा चौथ पर्व के चलते बाजार में पूजन सामग्री से लेकर उपहार खरीदने के लिए दुकानों में लोगों की भीड़ रही जिससे बाजार गुलजार हो गए। ज्योतिषियों के अनुसार ऐसा संयोग 47 वर्ष बाद बन रहा है। चंद्रमा को अर्घ्य देने से पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता बढ़ती है।