नापासर टाइम्स। विधानसभा चुनावोंं में प्रत्याशी बनने के लिए नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आने के साथ साथ चुनाव मैदान में ताल ठोकने के लिए निर्दलीय भी खुलकर सामने आने लगे है। बुधवार शाम समाजसेवी जुगलकिशोर तावणियां के आह्वान पर उनके निवास स्थान पर आज बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में नेता एवं नागरिक शामिल हुए। यहां उपस्थित जनसमूह के बीच जीतने के लिए लड़ने का संक्लप लेने के साथ सर्वसम्मति से प्रत्याशी बनने के लिए प्रीति शर्मा, लकेश चौधरी, धन्नेसिंह, किशन राजपुरोहित के नाम रखे गए। सर्वसम्मति से उपस्थित नागरिकों ने प्रीति शर्मा के नाम पर अपनी सहमति दी। यहां पूर्व विधायक व हाल ही में भाजपा में शामिल हुए किशनाराम नाई के पौत्र आशीष जाड़ीवाल, पार्षद सोहनलाल ओझा, लखासर से धन्नेसिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकरण सारण, बाना सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना, हाकम अली, लकेश चौधरी, धनेरू सरपंच मोहन स्वामी, बीरबल मोट, कमल सिंह शेखावत, दिलीप सिंह तंवर, करणीसिंह, मनोज दर्जी सहित बड़ी संख्या में भाजपा टिकट से नाराज एवं निर्दलीय प्रत्याशी बनाने के समर्थक शामिल हुए। प्रीति शर्मा के नाम का प्रस्ताव बींझासर पूर्व सरपंच भगवानाराम शर्मा ने रखा और सभी ने एक स्वर में अपनी सहमति दी।