नापासर टाइम्स। खाजूवाला पंचायत समिति द्वारा मतदाताजा गरूकता अभियान के तहत एक ओर नवाचार करते हुए शुक्रवार को किसानों के ट्रैक्टर्स से ‘वोट’ की आकृति बनाकर आमजन को मतदान का संदेश दिया। विकास अधिकारी संतकुमार मीणा ने बताया कि क्षेत्र के किसानों ने यह नवाचार किया और शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। रिटर्निंग अधिकारी श्योराम ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पंचायत समिति खाजूवाला द्वारा प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी श्रंखला में यह गतिविधि हुई। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश अनुसार आगे भी ऐसे आयोजन होंगे और मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए प्रत्येक मतदाता को करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर किसानों के साथ शारीरिक शिक्षक रविन्द्र बिश्नोई, विजय पाल कड़वासरा, संजय आहूजा आदि उपस्थित रहे।