नापासर में ऐतिहासिक रहा दशहरा महोत्सव,खेल मैदान पर 5 हजार से अधिक लोग जुटे रावण दहन देखने,समापन के बाद एक घण्टे ट्रैफिक रहा जाम,देखे कार्यक्रम की झलकियां

    सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देती कलाकार मोनिका
    सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देती कलाकार वर्षा सैनी
    कार्यक्रम देखने उमड़ी महिलाएं
    कार्यक्रम में जुटे हजारो ग्रामीण
    भगवान श्री राम,लक्ष्मण व हनुमान की झांकी के साथ रामरतन सुथार व रामचन्द्र दैया
    कार्यक्रम में पहुंचे प्रधान लालचन्द आसोपा
    दहन से पूर्व आतिशबाजी
    आखिर में चूर हुआ अहंकार,जलने लगा रावण

    नापासर टाइम्स। कस्बे में नापासर संघर्ष समिति,दशहरा महोत्सव कमेटी व ग्रामवासियों के सहयोग से विजयादशमी पर मंगलवार शाम को आयोजित हुआ दशहरा महोत्सव का कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा,स्टेडियम में 5 हजार से ज्यादा दर्शक जुटे,इनमें महिलाओं बालिकाओं की संख्या ज्यादा रही,कार्यकर्ताओ और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सम्भाली,कार्यक्रम में आयोजको द्वारा महिलाओं व पुरुषों की अलग अलग व्यवस्थाएं कर देने से सुरक्षित माहौल रहा,लोगो ने दहन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य आतिशबाजी का लुत्फ उठाया,महोत्सव की हर किसी ने प्रशंसा की,कार्यक्रम समापन के बाद स्टेडियम के दोनों द्वार पर भयंकर भीड़ रही,लोग दीवार फांदकर बाहर निकलते रहे,सड़क पर एक घण्टे तक ट्रैफिक जाम रहा। नापासर संघर्ष समिति के रामरतन सुथार,रामचन्द्र दैया,महेश तिवाड़ी,राम पारीक,विष्णु स्वामी,किशन सिंह सांखला,श्रवण सोनी और कार्यकर्ताओं की पूरी टीम,भामाशाहों व ग्रामवासियों के आर्थिक सहयोग से लंबे समय बाद इस तरह का कार्यक्रम कस्बे में आयोजित हुआ जो पूरे कस्बे में चर्चा का विषय है,कस्बेवासियों का कहना है कि इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए।