नापासर टाइम्स। चुनाव आयोग ने आज राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव की तारीखों के साथ ही सभी पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार आज दोपहर 12 बजे आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों की घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 एक चरण में होंगे। आइये, आपको बताते हैं कि किस राज्य में किस तारीख को मतदान होंगे और कब नतीजे आएंगे.
मिजोरम- 7 नवंबर
मध्यप्रदेश- 17 नवंबर
छत्तीसगढ़- 7 और 17 नवंबर
राजस्थान – 23 नवंबर
तेलंगाना- 30 नवंबर
वहीं, सभी राज्यों के नतीजे- एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे.
राजस्थान में चूं चलेगी चुनाव प्रक्रिया:
30 अक्टूबर सोमवार को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा।
6 नवंबर तक नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे।
7 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
9 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
23 नवंबर को वोटिंग।
03 दिसंबर को मतगणना।