नापासर टाइम्स। कस्बे में शुक्रवार को लूनकरनसर विधायक सुमित गोदारा ने जनसेवक विकास यात्रा के तहत को स्थानीय विधायक निधि से 36 लाख 15 हजार के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने बताया कि विधायक गोदारा ने गांधी चौक में वार्ड नं. 33 में अखिल भारतीय पुष्टिकर समाज के भवन की चारदीवारी का 4 लाख 95 हजार के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया,वार्ड नं. 25 में सर्व समाज के सामुदायिक भवन में चारदीवारी,जीर्णोद्वार व शौचालय निर्माण के 4 लाख 95 हजार के कार्य,वार्ड नं. 32 में रा. प्रा. विद्यालय में चारदीवारी का जीर्णोद्वार व शौचालय
निर्माण का डेढ़ लाख के कार्य,वार्ड नं. 27 में पीपा क्षत्रिय समाज में सामुदायिक भवन में कमरे का निर्माण का 4 लाख 95 हजार के कार्य, वार्ड नं. 21 में कुम्हार समाज में सामुदायिक भवन का विस्तार का 4 लाख 95 हजार के कार्य,वार्ड नं. 11 पारीक चौक में पारीक सामुदायिक भवन की चारदीवारी का निर्माण का 4 लाख 95 हजार के कार्य,वार्ड नं. 11 पारीक चौक में सीसी ब्लॉक लगाने का 4 लाख 95 हजार के कार्य,धांधलों का बारा, नगरी बास में सामुदायिक भवन की चारदीवारी के निर्माण का 4 लाख 95 हजार के कार्य का शुभारंभ व शिलान्यास किया। विधायक गोदारा ने कहा कि उन्होंने नापासर में 2 करोड़ 5 लाख 20 हजार रु के विकास कार्य सर्व समाज के लिए करवाये है,आगे भी उनका लक्ष्य नापासर के लिए तय है,विकास के कामो में कमी नही आएगी,उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार आने वाली है साथ ही मोदी जी भी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे है डबल इंजन की सरकार होने पर विकास कार्यो की गंगा बहाएंगे,विधायक गोदारा का गांधी चौक में मोहल्लेवासियों ने स्वागत सम्मान किया,इस अवसर पर राजाराम ओझा,गोपीकिशन सोनी,बजरंग झँवर,रामचन्द्र गोयल,तोलाराम पुष्करणा,भीखाराम सुथार, राजकुमार पुष्करणा,केदार महाराज पुष्करणा,पवन महाराज पुष्करणा,कालूराम पुष्करणा,जगदीश पुष्करणा,मुरलीधर तिवाड़ी,सीताराम नाई,तोलाराम खिलेरी,गोविंदराम भाखर,हरिकिशन दैया,राजाराम गोदारा,डूंगरदान बीठू,किशन दैया, सोहनलाल गोदारा,मनोज स्वामी,मांगीलाल माँगर सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर विधायक सुमित गोदारा ने जनसेवक विकास यात्रा के तहत नापासर में स्थानीय...