राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में स्वीकृत ट्रोमा सेंटर व उप जिला चिकित्सालय के भवन निर्माण का सपना विधायक गिरधारीलाल महिया के अनवरत प्रयासों के फलस्वरूप बहुत जल्द साकार रूप लेने जा रहा है। राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण कर श्रीडूंगरगढ़ शहर में उप जिला चिकित्सालय एवं ट्रॉमा सेंटर निर्माण करवाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। विधायक गिरधारीलाल महिया ने बताया कि 5 अक्टूबर गुरूवार को नेशनल हाईवे 11 पर ट्रोमा सेंटर व उप जिला चिकित्सालय के लिए आवंटित भूमि पर दोनों भवनों की आधारशिला रखी जाएगी। गुरुवार दोपहर 1 बजे होने वाले इस शिलान्यास कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में क्षेत्रवासी शिरकत करेंगे। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विधायक महिया ने कहा कि लगातार प्रयास करने के बाद इस बजट वर्ष में ट्रॉमा सेंटर व 100 बेड का उप जिला चिकित्सालय बनाने की घोषणा करवाई गई थी। अब तमाम अड़चनों को हटाने के बाद ट्रॉमा सेंटर एवं उप जिला चिकित्सालय की आधारशिला रखने का ऐतिहासिक पल श्रीडूंगरगढ़ वासियों के लिए आ गया है।
क्षेत्र के भामाशाह जो की रिश्ते में मामा भांजे रामकिशन बाहेती व पवन चांडक द्वारा स्व. सोना देवी बृजलाल बाहेती की स्मृति व स्व.भगवती देवी चांडक की स्मृति में ट्रॉमा सेन्टर और उप जिला अस्पताल भवन निर्माण की इच्छा क्षेत्रीय विधायक से संपर्क कर जताई थी। जिस पर विधायक महिया ने चिकित्सा विभाग के मंत्री व उच्चाधिकारियों से लगातर वार्तालाप व पत्राचार कर दोनों परिवार के भामाशाहों को एक साथ आधुनिक भवन निर्माण की अनुमति राज्य सरकार से दिलवाई है। विधायक महिया ने बताया कि एनएच 11 पर दोनों आधुनिक भवन का निर्माण होने से श्रीडूंगरगढ़ तहसील के आमजन को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और नेशनल व स्टेट हाइवे पर प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों की जिंदगी बचाई जा सकेगी। विधायक महिया ने ट्रॉमा सेंटर व उपजिला अस्पताल के लिए राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के साथ भामाशाह रामकिशन बाहेती परिवार और मदन लाल पवन कुमार चांडक परिवार को धन्यवाद दिया है।