नापासर टाइम्स। उत्तर पश्चिम रेलवे ने बीकानेर से अमृतसर के लिए नई ट्रेन की शुरूआत 12 अक्टूबर से की जाएगी। इस रूट पर अधिक यात्रियों के आवागमन को देखते हुए यह नई ट्रेन चालू की गई है। बीकानेर से चलकर अमृतसर पहुंचने वाली वापसी में अमृतसर से रवाना होकर बीकानेर पहुंचने वाली यह ट्रेन सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, फाजिल्का, लुधियाना और ब्यास से होकर गुजरेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 14719, बीकानेर-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 12 अक्टूबर से हर गुरूवार को बीकानेर से दोपहर 3ः00 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को शाम 07ः15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14720, अमृतसर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 13 अक्टूबर से हर शुक्रवार को अमृतसर से रात 08ः10 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 12ः45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन लालगढ, लूनकरनसर, महाजन, अरजनसर, सूरतगढ, जैतसर, राय सिंह नगर, गजसिंहपुर, श्रीकरनपुर, केसरी सिंहपुर, श्रीगंगानगर, अबोहर, फजिल्का, जलालाबाद, गुरू हरसहाय, फिरोजपुर कैंट, मोगा, जगराओं, लुधियाना, जालन्धर सिटी, ब्यास आदि स्टेशनों पर रूकेगी।