भामाशाहों ज्याणी परिवारों ने जाट छात्रावास में दिया 4 लाख 2 हजार का सहयोग

नापासर टाइम्स। पिता का ऋण पुत्र नहीं उतार सकता,लेकिन उनकी यादों को चिरस्थायी बनाया जा सकता है। ऐसा ही वाकया चरितार्थ किया है।
जाट छात्रावास जयपुर रोड़ बीकानेर में आज जेठाराम ज्याणी पुत्र चुनाराम ज्याणी निवासी मोटोलाई लूणकरणसर ने अपने पूज्य पिताजी स्व श्री चुनाराम जी ज्याणी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर ₹2,01,000/- (दो लाख एक हजार रु) सहयोग राशि के रूप में प्रदान किये।बहुत कम लोग होते है आज के युग मे जेठाराम ने अपने पिता के 100 वर्ष पूर्ण करने पर भी उनका जन्म दिन मनाकर अचंभित किया था। इसी तरह भामाशाह रामप्रताप ज्याणी पुत्र हजारीराम ज्याणी निवासी लिखमादेसर श्रीडूंगरगढ़ ने ₹2,01,000/- (दो लाख एक हजार रु) सहयोग राशि के रूप में प्रदान किये । इस अवसर पर जाट छात्रावास अधीक्षक भीखाराम सांगवा, शिवलाल गोदारा, एड. ईमीचंद पूनिया, भंवर पोटलिया, लेखराम मोटसरा, गिरधारी कुकणा, डॉ एम.पी.बुडानिया, एड. नंदराम कासनिया, रामचन्द्र सहू, रामकिशन सारण, सुखराम बाना, लक्ष्मण गोदारा, भंवर सांगवा, लालचंद ज्याणी, ओमप्रकाश ज्याणी, सुभाष ज्याणी, मनमोहन ज्याणी, हेमेंद्र बाना, रामजी आदि उपस्थित रहे। जाट छात्रावास पुनर्निर्माण समिति ने भामाशाहों को आभार प्रकट किया।