नापासर टाइम्स। प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनैतिक दल और उनके नेता यात्राओं पर निकल गए हैं। सबसे पहले शुरूआत भारतीय जनता पार्टी ने की। भाजपा की परिवर्तन यात्रा संपन्न हो चुकी है और उसके बाद सीएम अशोक गहलोत भी यात्रा पर निकले हैं। इसीके साथ राजस्थान में तीसरे मोर्चे के रूप में उभरकर सामने आई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी आरएलपी भी यात्रा पर निकल गई है। आरएलपी के सुप्रीमो नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी यात्रा का अनंत चतुर्दशी के अवसर पर आगाज किया। गुरुवार को चूरु के सालासर बालाजी धाम से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने पार्टी सुप्रीमो तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में सत्ता संकल्प यात्रा की शुरुआत की, सांसद बेनीवाल ने सालासर बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से यात्रा की शुरुआत की। सांसद बेनीवाल सालासर मंदिर से सभा स्थल तक रथ में सवार होकर आए। सांसद हनुमान बेनीवाल ने सालासर से लोढसर होते हुए सुजानगढ़ तक रोड़ शो किया जहां उनका भव्य अभिनंदन हुआ।
जेसीबी से बरसाए फूल कंधो पर बैठाकर सभा स्थल तक लेकर गए कार्यकर्ता
सालासर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सांसद बेनीवाल जब पार्टी विधायको के साथ जब रथ पर सवार सभा स्थल पर पहुंचे तो सभा स्थल से पूर्व जेसीबी से समर्थको ने रथ पर फुल बरसाए वहीं कार्यकर्ताओ ने कंधो पर सांसद को बैठाया और मंच तक लेकर गए। चुरू जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओ ने सांसद का 51 किलो की पुष्प माला से सांसद का अभिनंदन किया वहीं आर एल पी नेता बाबूलाल कुलदीप व सीताराम नायक की अगुवाई में भी सांसद का भव्य स्वागत किया गया।
भगत सिंह को याद करते हुए शुरू किया संबोधन
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत शहीद ए आजम भगत सिंह को याद करते हुए की। बेनीवाल ने कहा की आज भगत सिंह की जयंती और अनंत चतुर्दशी का शुभ अवसर है और सालासर बालाजी के पवित्र धाम से आरएलपी की सत्ता संकल्प यात्रा का आगाज किया जा रहा है। सांसद बेनीवाल ने कहा कि किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी, मुफ्त बिजली, टोल मुक्त राजस्थान सहित 80 प्रतिशत स्थानीय लोगो को रोजगार में प्राथमिकता देने सहित दर्जनों जनहित के मुद्दो को लेकर आरएलपी का गठन हुआ और सड़क से लेकर सदन तक हम जनहित के लिए संघर्ष कर रहे है। बेनीवाल ने अपने संबोधन में हाल ही में पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा द्वारा भाजपा ज्वाइन करने के मामले को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा की ईडी और सीबीआई के डर से उन्होंने भाजपा ज्वाइन की । बेनीवाल ने भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसे मुद्दो पर सरकार को घेरा और कहा आज रोजगार के अभाव में युवा हथियार उठा रहे है,नशा समाज को खोखला कर रहा है इसलिए हमे सोचने की जरूरत है की इन सब बातो की चिंता सिर्फ आर एल पी कर रही है।
लोकायुक्त की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बोला गहलोत और वसुंधरा पर हमला
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वर्ष 2008 से 2018 तक लोकायुक्त ने अपने विभिन्न रिपोर्ट में सरकार के मुखिया के खिलाफ अलग-अलग मामलों में एक दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज करने की बात कही थी , क्योंकि वसुंधरा और गहलोत इस समय अवधि में प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे ऐसे में पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर सकती और दोनो ने एक दूसरे को बचाया इसलिए राजस्थान में सशक्त लोकायुक्त की जरूरत है जिसके पास खुद की शक्ति हो। बेनीवाल ने कहा की राजस्थान के उप चुनावों में आर एल पी को भारी समर्थन मिला और जिस प्रकार वोट बैंक बढ़ा उससे लोगो का भरोसा भी आर एल पी के प्रति बढ़ा और आगामी चुनाव में लोगो का भारी समर्थन और सहयोग आरएलपी को मिलेगा।